एंकर अंजना ओम कश्यप पर भड़के नेता प्रतिपक्ष बोले, इससे भ्रूण हत्याएं बढ़ेंगी | NATIONAL NEWS

भोपाल। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने टीवी न्यूज चैनल में पारिवारिक और निजी मामलों को दिखाए जाने पर रविवार को एक के बाद चार ट्वीट किए। भार्गव ने बिना किसी चैनल का नाम लिए उनकी मंशा पर भी सवाल उठाए। पहले ट्वीट में भार्गव ने कहा कि सोशल मीडिया और कथित राष्ट्रीय समाचार चैनल और उनके तनखैया एंकर टीआरपी बढ़ाने और रुपया कमाने की लालसा से एक आधुनिक लैला मजनू को दिखा रहे हैं। उनके दुःखी पिता और परिवार का मजाक बना रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की खबरों से कन्या भ्रूण हत्या की घटनाएं बढ़ेंगी।


दूसरे ट्वीट में भार्गव ने लिखा है कि 'मेरे निजी विचार से यह चैनल अपनी टीआरपी बढ़ाने और रुपया कमाने के चक्कर मे बहुत बड़ा समाज विरोधी एवं राष्ट्र विरोधी कार्य कर रहे हैं। उनके इस कृत्य से अब यह बात तय है कि देश मे पिछले एक दशक से चल रहा "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" की योजना एवं राष्ट्रीय अभियान 50 वर्ष पीछे चला जायेगा।'

तीसरे ट्वीट में लिखा है कि 'मेरा मानना है कि ऐसी खबरों से अब कन्या भ्रूण हत्या की घटनाएं देश मे अप्रत्याशित रूप से बढ़ेंगी। महिला पुरुष के लिंगानुपात में भारी अंतर आएगा जो हमें अगले तीन वर्षों में सामाजिक सर्वे में स्पष्ट रूप से दिखेगा। नर्सिंग होम एवं निजी अस्पतालों में गर्भपात का गौरखधंधा खूब फलेगा फूलेगा।' 

चौथे ट्वीट में भार्गव ने कहा है कि  'धन्य है ऐसे समाज सुधारक खबरिया एवं राष्ट्रीय समाचार चैनल और उनके एंकर। अब टीवी और मोबाइल भारतीय परिवारों के लिए अभिशाप बनते जा रहे हैं। समय रहते समझदार लोग इस अभिशाप से मुक्ति पाएं तो परिवार सुखी रहेगा।'

बता दें कि पिछले एक सप्ताह से देश भर में साक्षी की लव स्टोरी सुर्खियों में है। उत्तरप्रदेश के भाजपा विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी ने एक दलित युवक अजितेश कुमार से लव मैरिज की। उसने अपने पिता से जान का खतरा बताया। इसके बाद टीवी न्यूज चैनल आजतक ने इस मामले को लेकर स्पेशल कार्यक्रम दिखाया। एंकर अंजना ओम कश्यप ने इस कार्यक्रम में जिस तरह की भूमिका निभाई उस पर देश भर में सवाल उठ रहे हैं। माना जा रहा है कि नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का बयान भी इसी श्रृंखला का एक हिस्सा है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !