पटवारी परीक्षा की वेटिंग लिस्ट पूरी होने तक काउंसलिंग जारी रहेगी | MP NEWS

भोपाल। राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत से आज निवास पर पटवारी परीक्षा की वेटिंग लिस्ट के अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि-मंडल ने भेंट की। श्री राजपूत ने प्रतिनिधि-मंडल को बताया कि वेटिंग लिस्ट पूरी होने तक काउंसलिंग की प्रक्रिया जारी रहेगी।

राजस्व मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि सेकेण्ड काउंसलिंग 29 जुलाई को प्रांरभ होगी। रिक्त पदों की पूर्ति नहीं हो पाने की स्थिति में तीसरी काउंसलिंग अगस्त माह में की जायेगी। आवश्यकता होने पर वेटिंग लिस्ट की वैधता अवधि बढ़ाई जायेगी।

सेकेण्ड काउंसलिंग में गड़बड़ी का आरोप

बता दें कि उम्मीदवारों ने 14 जुलाई को पटवारी परीक्षा की सेकेण्ड काउंसलिंग में गड़बड़ी का संदेह जताया है। उनका कहना है कि जिस तरह से पहली काउंसलिंग हुई थी, उसी प्रक्रिया के तहत सेकेण्ड काउंसलिंग भी होनी चाहिए थी परंतु इस बार प्रक्रिया को बदल दिया गया है। कृपया विस्तार से पढ़ें: मप्र पटवारी भर्ती: क्या 2nd काउंसलिंग में घोटाले की तैयारी है 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !