ट्रैफिक पुलिस ने दो करोड़ रूपये जुर्माना वसूला | JABALPUR NEWS

जबलपुर। ट्रैफिक पुलिस ने 6 माह मेें जिले में की गई चालानी कार्यवाही के आंकड़े जारी किए हैं, जिसमें 47,137 वाहनों के विरुद्ध मोटर व्हीकल अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही करते हुए 1 करोड़ 95 लाख 65 हजार 800/- रुपए समन शुल्क वसूल किया है।

इसके अतिरिक्त 313 वाहनों के विरुद्ध न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया गया, जहाँ से 7 लाख 75 हजार 900/- रुपए का जुर्माना किया गया है। इस तरह ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों से वसूली गई चालान की राशि 2 करोड़ से अधिक है। जिले में गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 125त्न चालानी कार्रवाई अधिक करते हुए 190त्न अधिक जुर्माने की राशि वसूल की गई है। ट्रैफिक एएसपी अमृत मीणा के मुताबिक गत वर्ष 2018 में यातायात पुलिस ने 36,677 वाहनों के विरुद्ध चालान किए थे, जिसके माध्यम से 1 करोड़ 05 लाख 77 हजार 400/- रुपए का समन शुल्क वसूल किया गया था। इसके अतिरिक्त 66 चालान न्यायालय में प्रस्तुत किए गए थे, जहाँ से 1 लाख 35 हजार 900/- रुपए का जुर्माना हुआ था।

न्यायालय में की गई चालानी कार्रवाई गत वर्ष की तुलना में 4 गुना अधिक है। पुलिस की उपरोक्त कार्रवाई पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा संतोष व्यक्त किया गया।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });