सुरेंद्र नाथ सिंह मम्मा ने BMC ऑफिस में ताला जड़ दिया | BHOPAL NEWS

भोपाल। विधानसभा चुनाव में आरिफ मसूद के हाथों पराजय के बाद लम्बे समय से चुप रहे भाजपा नेता सुरेंद्र नाथ सिंह मम्मा अब एक्टिव हो गए हैं। आज उन्होंने अपने समर्थकों के साथ जाकर माता मंदिर स्थित नगर निगम मुख्यालय पर जमकर हंगामा किया और ताला जड़ दिया। 

करीब आधे घंटे तक के नगर निगम गेट पर ताला लगा रहा, इस दौरान जो कर्मचारी, अधिकारी, आम आदमी अंदर थे वो अंदर ही रह गए और जो अधिकारी बाहर थे वो बाहर ही खड़े रहे। अपर आयुक्त मल्लिका नागर, अपर आयुक्त कमल सोलंकी भी इस दौरान बाहर खड़े रहे। काफी हंगामे के बाद मल्लिका नागर ने पुलिस को कड़े शब्दों में जल्द गेट खुलवाने के लिये कहा, तब कहीं जाकर पुलिस ने गेट खुलवाया। इस दौरान पुलिस और बीजेपी नेताओं के बीच जमकर झूमा-झटकी भी हुई।

कल वल्लभ भवन में ताला लगा देंगे

बीजेपी नेताओं का आरोप है कि जब से मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से शहर में विकासकार्य बंद हो गए हैं। जिसके कारण पूरे शहर में अव्यवस्था फैली हुई है। पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अभी नगर निगम में ताला लगा है। अगर मांगे नहीं मांनी गईं तो अगली बार बल्लभ भवन में ताला लगाया जायेगा जाए।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!