GWALIOR NEWS : सर्राफा व्यापारी राकेश अग्रवाल के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज

ग्वालियर। बहन की शादी के लिए एक व्यवसायी ने सराफा कारोबारी को छह लाख रुपए दिए थे। रुपए देने के बाद जब सोने के दाम बड़े तो कारोबारी ने ना तो जेवर दिए और ना ही रुपए लौटाए। घटना जनकगंज थाना क्षेत्र के चावड़ी बाजार स्थित मेट्रो होटल के पास की है। 

परेशान होने के बाद पीडि़त ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। जनकगंज थाना पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के चावड़ी बाजार निवासी मयंक अग्रवाल पुत्र जगदीश अग्रवाल पेशे से व्यवसायी है और उनकी परिवारिक मित्रता राकेश अग्रवाल से है। राकेश अग्रवाल सराफा व्यवसायी है और उनकी सोने-चांंदी की दुकान है। इसी बीच मयंक की बहन की सगाई तय हो गई और बहन की शादी के लिए जेवर बनवाने के लिए राकेश अग्रवाल से बात की तो उसने 200 ग्राम सोने के लिए छह लाख रुपए की मांग की। 

रुपए देने के बाद वे जेवर के लिए चक्कर लगाते रहे, लेकिन वह आजकल की कह कर टरकाता रहा। जब उन्होंने दबाव बनाया तो आरोपी ने उसे जेवर और पैसे देने से इनकार कर दिया। ठगी का शिकार पीडि़त थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर ठगी का मामला दर्ज कर लिया है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!