TV फेम करण ओबेरॉय पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली तांत्रिक महिला गिरफ्तार | BOLLYWOOD NEWS

मुंबई। अभिनेता करण ओबेरॉय पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला तांत्रिक को सोमवार को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया। महिला ने अभिनेता को फंसाने के लिए खुद पर प्लांड तरीके से झूठा हमला करवाया था। पुलिस ने आईपीसी की धारा 120 के तहत महिला को गिरफ्तार किया। 

करण ओबेरॉय करीब एक महीने तक जेल में रहने के बाद पिछले सप्ताह ही जमानत पर रिहा हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, महिला ने 25 मई को मुंबई के लोखंडवाला इलाके में मॉर्निंग वाक के दौरान खुद पर हमला करवाया था। इस दौरान तीन लोगों ने उसे रोका और पेपर कटर से हमला किया। यही नहीं उन्होंने अभिनेता के खिलाफ दर्ज केस को वापस न लेने पर तेजाब से हमले की धमकी देने की बात भी कही थी। 

दो दिन बाद सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने हमले में शामिल चार युवकों को अरेस्ट कर लिया। उनमें से एक महिला के वकील का कजिन था। उसने बताया कि महिला के वकील ने ही यह प्लांड अटैक करवाय था और उसे 10 हजार रुपए दिए थे। उधर, महिला ने इन आरोपों को गलत बताया है और कहा है कि उसने कमिश्नर और ओशिवारा पुलिस को जानकारी दी है कि वह निर्दोष है और उसके पूर्व वकील ने उसे फंसाया है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!