ग्वालियर। जिले में माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों (Senior citizens) का भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 के अंतर्गत प्रभावी कार्रवाई हेतु कलेक्टर अनुराग चौधरी (Collector Anurag Chaudhary) ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों के साथ समयबद्ध कार्यक्रम तैयार कर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। अनुविभागीय अधिकारियों को सप्ताह में एक दिन निर्धारित कर माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
कलेक्टर अनुराग चौधरी ने आदेश जारी कर कहा है कि प्रत्येक बुधवार को प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक सभी अनुविभागीय अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठकर माता-पिता एवं वृद्धजनों की समस्याओं के प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए नामवार अधिकारियों को तैनात किया गया है।
जारी किए गए आदेश के अनुसार डबरा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती जयति सिंह एवं एसडीओपी डबरा देवेन्द्र कुशवाह एसडीएम कार्यालय डबरा में प्रत्येक बुधवार प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बैठकर वृद्धजनों की समस्याओं का निराकरण करेंगे। इसी प्रकार एसडीएम भितरवार अशोक चौहान एवं एसडीओपी भितरवार दिलीप जोशी एसडीएम कार्यालय भितरवार में, एसडीएम घाटीगाँव अमित बम्हरोलिया एवं एसडीओपी घाटीगाँव प्रवीण अष्ठाना एसडीएम कार्यालय घाटीगाँव न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय के कक्ष क्र.-207 में तथा एसडीएम ग्वालियर ग्रामीण राघवेन्द्र पाण्डेय एवं एसडीओपी बेंहट मुनीष राजौरिया एसडीएम कार्यालय ग्वालियर ग्रामीण न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय के कक्ष क्र.-106 में प्रत्येक बुधवार प्रात: 11 से दोपहर 2 बजे तक वृद्धजनों की समस्याओं का निराकरण करेंगे।