टीकमगढ़। बमनौरा थाना क्षेत्र के ग्राम हलावनी में 3 दिन से लापता युवक का शव पड़ोसी के मकान के खंडहर में फांसी के फंदे में लटका मिला। शव सड़ चुका था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।
ग्राम हलावनी निवासी लल्लुआ अहिरवार ने शनिवार को थाना पुलिस में सूचना दी कि उसका 22 वर्षीय लड़का मेघनंद अहिरवार (Meghanand Ahirwar) 2 दिन से लापता है, जिसकी तलाश उसने जान पहचान वालों व रिश्तेदारी में कर ली है। फिर भी उसका पता नहीं लग रहा है। पुलिस ने गुमइंसान प्रकरण पंजीबद्ध कर उसकी तलाश प्रारंभ कर दी थी। तभी रविवार सुबह हलावनी गांव मे लल्लुआ अहिरवार के मकान से करीब 200 मीटर की दूरी पर पड़ोसी परम अहिरवार (Param Ahirwar) के मकान के खंडहर से तेज सड़न भरी दुर्गंध आने पर जब मुहल्ले के लोग खंडहर में गए तो वहां मेघनंद फांसी पर लटका हुआ था, जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थल का निरीक्षण कर शव का 2 डॉक्टरों की टीम से परीक्षण कराते हुए शव परिजनों को सौंप दिया और मृतक की हत्या हुई या उसने आत्महत्या की इसकी बारीकी से जांच शुरू कर दी है।