भोपाल। मध्य प्रदेश के ग्वालियर, भोपाल, सागर तथा छिन्दवाडा जिलों में स्थित क्षय चिकित्सालय को चिकित्सा शिक्षा विभाग में इस शर्त के साथ हस्तांतरण किया गया कि क्षय चिकित्सालयों में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारी चिकित्सा शिक्षा विभाग में प्रतिनियुक्ति पर लिये जायेंगे परन्तु चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा शर्त का पालन न करते हुए क्षय चिकित्सालयों में पदस्थ कर्मचारियों एवं अधिकारियों पर अनावश्यक दबाब बनाकर संविलियन हेतु सहमती पत्र भरवाये जा रहे है।
संविलियन के उपरांत कर्मचारियों की वरिष्ठता, वेतनमान एवं अन्य सेवा शर्तो की स्थिति क्यों होगी इस संबंध में कोई स्पष्ट आदेश जारी नही किया गया है। जिसके चलते क्षय चिकित्सालयों में पदस्थ सेकडों अधिकारी एवं कर्मचारियों में संशय की स्थिति तथा भारी रोष है।
मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधि मण्डल आयुक्त चिकित्सा शिक्षा एवं प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा से मिला और संविलियन की शर्ते स्पष्ट करने का अनुरोध किया। प्रतिनिधि मण्डल में रजनी रेडडी, शोभा थापा, नेहा अवस्थी,कृष्णा शर्मा, सुशीला मैथिल आदि सम्मिलित थी।