SIDHI महिला SI सरोज शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज | MP NEWS

Bhopal Samachar
सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी जिले की जमोड़ी थाना प्रभारी महिला एसआई सरोज शर्मा (SAROJ SHARMA -SI, MP POLICE) के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (Prevention of Corruption Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रकरण लोकायु​क्त पुलिस रीवा (LOKAYUKT REWA) द्वारा दर्ज किया गया। आरोप है कि महिला थानेदार ने एक व्यक्ति को लूट के मामले में झूठा फंसाने की धमकी देकर 10 हजार रुपए की मांग की थी। 

घटना के संबंध में लोकायुक्त पुलिस रीवा के टीआई अरविंद कुमार तिवारी द्वारा बताया गया कि बजरंग नगर रीवा निवासी आदित्य धनराज सिंह को जमोड़ी थाना प्रभारी द्वारा यह सूचना दी गई कि जमोड़ी थाने में दर्ज अपराध क्रमांक 166/19 जो लूट का मामला है उसमें तुम्हारा नाम आ रहा है, यदि दस हजार रूपए तुम दे देते हो तो तुम्हे लूट का आरोपी नहीं बनाएंगे, यदि दस हजार रूपए नहीं दिए तो लूट का आरोपी बना दिया जाएगा। इसकी शिकायत आदित्य धनराज सिंह द्वारा लोकायुक्त पुलिस रीवा के पास की गई। जिस पर शिकायत का सत्यापन किया गया, रूपयों के लेन देन को लेकर थाना प्रभारी जमोड़ी से हुई बातचीत की रिकार्डिंग कराई गई। और शिकायत सही पाए जाने पर मंगलवार को ट्रैप आयोजित किया गया, मंगलवार की शाम 12 सदस्यी टीम रिश्वत की राशि के साथ रंगे हांथ गिरफ्तार करने थाना जमोड़ी पहुंची, लेकिन थाना प्रभारी को  थाना से बाहर जा चुके थे, जिसके कारण रिश्वत लेते गिरफ्तार किए जाने की कार्रवाई नहीं हो सकी, लेकिन पूर्व में रिश्वत के लेन देने की बात रिकार्ड होने के आधार पर थाना प्रभारी जमोड़ी एसआई सरोज शर्मा के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। 

टीम में ये रहे शामिल
जमोड़ी थाना कार्रवाई करने पहुंची लोकायुक्त पुलिस रीवा की टीम में करीब 12 सदस्य शामिल थे, जिसमें डीएसपी बीके पटेल, निरीक्षक अरविंद तिवारी, हितेंद्र नाथ शर्मा, विद्यावारिध तिवारी, प्रधान आरक्षक विपिन त्रिवेदी, अखिलेश पटेल, आरक्षक प्रेम सिंह, अजय पांडेय, शैलेंद्र मिश्रा, धर्मेंद्र जायसवाल, मनोज मिश्रा सहित अन्य शामिल रहे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!