ग्वालियर। स्कूल (Students) में पढ़ने वाले जरूरतमंद बच्चों (Students) के लिए इस साल से स्टेशनरी (बैंक (Stationary bank) खोला जाएगा। इसमें विद्यार्थी अपना पहचान पत्र दिखाकर नि:शुल्क किताब और स्टेशनरी ले सकेंगे। इस संकल्प के साथ जैन महिला शाखा फालका बाजार (Jain Women's Branch Phalka Bazar) की नई टीम ने शपथ ली। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण नृत्य के साथ हुआ।
नई सड़क स्थित एक होटल में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि जैन मिलन की राष्ट्रीय महिला संयोजक शीला टोंग्या, विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष राजीव जैन, क्षेत्रीय मंत्री राजेश जैन, क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष निर्मल जैन, उपमंत्री अनीता जैन, क्षेत्रीय संयोजक रेखा जैन रहीं।
संचालन संभव जैन और आभार सचिव प्रिंसी जैन ने व्यक्त किया समारोह में अध्यक्ष संध्या जैन, सचिव प्रिंसी जैन, उपाध्यक्ष मंजू जैन, स्वाति जैन, शकुन जैन, कोषाध्यक्ष इंदु जैन, सांस्कृतिक सचिव संगीता जैन, सहसांस्कृतिक सचिव खुशबू जैन ने शपथ ली।