बिजनेस डेस्क। लोकसभा चुनाव 2019 के EXIT POLL के नतीजे सामने आते ही शेयर बाजार (SHARE MARKET) ने जंप लगा दिया। शेयर बाजार (SHARE TRADING) में सोमवार को जमकर खरीदारी हुई। सेंसेक्स 1421.90 अंक की बढ़त के साथ 39,352.67 पर बंद हुआ। यह अब तक का रिकॉर्ड क्लोजिंग (RECORD CLOSING TILL 2019) स्तर है। इस तेजी से निवेशकों को 5.33 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ।
बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप इतना बढ़कर 1,51,86,312.05 करोड़ रुपए हो गया। शुक्रवार को 1,46,58,709.68 करोड़ था। सोमवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1482 प्वाइंट के उछाल के साथ 39,412.56 तक पहुंचा। निफ्टी की क्लोजिंग 421.10 अंक ऊपर 11,828.25 के रिकॉर्ड (क्लोजिंग) स्तर पर हुई। इंट्रा-डे में 438 प्वाइंट चढ़कर 11,845.20 तक पहुंचा था। रविवार को जारी 10 में से 9 एग्जिट पोल्स में एनडीए को स्पष्ट बहुमत का अनुमान जताया गया है। इससे निवेशकों को स्थिर सरकार बनने की उम्मीद है। नतीजे 23 मई को आएंगे।
NSE के सभी 11 सेक्टर इंडेक्स में बढ़त
सेंसेक्स के 30 में से 28 और निफ्टी के 50 में से 45 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। एनएसई पर अडानी पोर्ट्स 11% और इंडियाबुल्स का 10.62% फायदे में रहा। एनएसई के सभी 11 सेक्टर इंडेक्स बढ़त में रहे।