प्रपोज किया, संबंध बनाए फिर बोला: तुम तो दलित हो शादी नहीं कर सकता | CHHINDWARA MP NEWS

Bhopal Samachar
छिंदवाड़ा। मामला छिन्दवाड़ा के कोतवाली थाना क्षेत्र का है यहाँ रहने वाली एक पीड़ित युवती ने शिकायत की है कि एक व्यक्ति ने उसके साथ शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाए लेकिन जब पीड़िता ने शादी के लिए कहा तो उसने शादी से इंकार कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ एससी, एसटी एक्ट सहित दुष्कृत्य की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया।

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में रहने वाली 29 साल की युवती ने बताया कि उसके पड़ोस में बिजली कंपनी में काम करने वाला आनंद पिता धनश्याम ऐंडे रहता था, जिससे बातचीत के दौरान प्रेम संबंध बन गए। इसके बाद आरोपी आनंद ने शादी का प्रलोभन देकर युवती के साथ दुष्कृत्य किया। जब पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाना शुरू किया तो आरोपी आंनद ने यह कहकर इंकार कर दिया की तुम दलित हो। तुमसे शादी नहीं कर सकता। 

इस मामले को लेकर पीड़िता ने कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दुष्कृत्य की धारा 376 एवं एससी, एसटी एक्ट के तहत अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!