शक्ति पम्पस का लाभ 29 प्रतिशत से बढक़र 45.08 करोड़ पहुंचा | SHAKTI PUMPS INDIA LIMITED ANNUAL REPORT 2018-19

ग्वालियर। भारत के अग्रणी एनर्जी एफ़ीशिएंट स्टेनलेस स्टील सोलर इंटीग्रेटेड पंप एवं पॉवर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट जैसे वैरिएबल फ्रीक्वेंसी ड्राइव (वीएफडी), हाइब्रिड इनवर्टर, मोटर स्टार्टर बनाने वाली शक्ति पम्पस (इंडिया) लिमिटेड जो 125 देशो में अपने उत्पादों को निर्यात करती है, ने अपने सालाना वित्तीय नतीजों की घोषणा कर दी है। 

कंपनी प्रबंधन ने वार्षिक वित्तीय नतीजों की घोषणा करते हुए बताया कि कंपनी ने बीते वर्ष के रुपये 440.10 करोड़ की तुलना में 31 मार्च 2019 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में वार्षिक टर्नओवर रुपये 550.25 करोड़ रहा, यानि 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है तथा नेट लाभ में 29 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की जो रुपये 45.08 करोड़ रहा। 

कंपनी के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए दिनेश पाटीदार, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, शक्ति पम्पस (इंडिया) लिमिटेड ने कहा कम्पनी अपनी जिन नीतियों पर काम कर रही है वो इन परिणामो में दिख रहा है। कंपनी ने अपनी बोर्ड मीटिंग में प्रति शेयर उसकी फेस वेल्यू का  50 प्रतिशत का डिविडेंड (लाभांश) देने की अनुशंसा की है (प्रति शेयर फेस वेल्यू 10 रुपए है ) जो प्रति शेयर 5 रुपए  है।  जिसकी  शेयर होल्डर्स की एनुअल जनरल मीटिंग में स्वीकृति लेकर घोषणा की जाएगी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!