डाकघर बचत योजना किस्त ऑनलाइन जमा करें | POST OFFICE RD ONLINE PAYMENT

3 minute read
पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं (POST OFFICE SAVING SCHEME) में पैसा जमा करने के लिए अब आपको पोस्ट ऑफिस की लाइन में लगने या पोस्ट ऑफिस ऐजेंट को बुलाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे आसानी से आवर्ती जमा (आरडी) की किस्त (INSTALMENT OF RECURRING DEPOSIT) भर सकते हैं। छोटे निवेशकों (DAKGHAR BACHAT YOJANA) के बीच आरडी की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए हाल ही में डाकघर ने आरडी ग्राहकों को मासिक किस्त का भुगतान ऑनलाइन (ONLINE PAYMENT) करने की सहूलियत दी है। 

डाकघर ने यह सुविधा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक -आईपीपीबी (INDIA POST PAYMENT BANK -IPPB) के जरिये दी है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को डाकघर में एक बार जाकर आरडी खाता से आईपीपीबी से लिंक (जोड़ना) करना होगा। इसके बाद आईपीपीबी खाते से ऑनलाइन या आईपीपीबी एप से आरडी की मासिक किस्त का भुगतान किया जा सकता है। 

किस्त का ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें | HOW TO MAKE ONLINE PAYMENT

1. सबसे पहले अपने बैंक खाते से आईपीपीबी खाते में पैसे डालें 
2. इसके बाद डीओपी उत्पादों पर जाएं, वहां से आवर्ती जमा चुनें
3. अपना आरडी खाता संख्या और डीओपी ग्राहक आईडी भरें 
4. इसके बाद किस्त की अवधि और राशि चुनें
5. राशि जमा होने पर आईपीपीबी मोबाइल एप इसकी जानकारी देगा

ये फायदे भी आपको मिलेंगे 

आईपीपीबी ऐप के माध्यम से आप अपनी पीपीएफ राशि जमा कर सकते हैं। इसके साथ ही 
सुकन्या समृद्धि खाता और डाकघर की ओर से उपलब्ध कराई जा रही तमाम बचत योजनाओं में आईपीबीबी ऐप से निवेश कर सकते हैं। 

ऐसे खोलें आईपीपीबी खाता | HOW TO OPEN IPPB ACCOUNT

अपने मोबाइल के प्लेस्टोर में आईपीपीबी मोबाइल बैंकिंग सर्च करें और डाउनलोड करें 
एप में डिजिटल बचत खाते के लिए साइन अप करें।
इसके बाद आपसे जुड़ी जानकारी जैसे पैन, आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि आदि मांगी जाएगी। एक बार सभी जानकारी देकर साइन अप करने पर आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी डालते ही एमपिन जनरेट करना होगा इसके बाद ही मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होगी और आईपीपीबी खाता खुल जाएगा। आपको 12 महीने के अंदर केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। 

बैंकों से ज्यादा रिटर्न

अधिकांश बैंक अपने आरडी पर 6.25%  से लेकर 6.85% की दर से ब्याज दे रहे हैं। वहीं डाकघर में फिलहाल 7.3% की दर से सालाना ब्याज मिल रहा है जो सबसे अधिक है।  हालांकि, डाकघर आरडी की अवधि पांच साल होगी, वहीं बैंकों में आप एक साल से 10 साल का विकल्प चुन सकते हैं। 

किसी भी पोस्ट ऑफिस में खोलिए खाता 

पोस्ट ऑफिस में आरडी खोलना बेहद आसान है। आप इसे किसी भी डाकघर में यह खोल सकते हैं। आप एक या एक से ज्यादा खाता भी खोल सकते है। छोटे बच्चों के नाम पर भी यह अकाउंट खोला जा सकता है। 10 साल या उससे अधिक उम्र होने पर आप इसे खुद ऑपरेट कर सकते हैं। दो लोग मिलकर संयुक्त खाता भी खोल सकते हैं 

आरडी के फायदे

-हर महीने एक तय राशि का निवेश इसमें कर सकते हैं।
-आरडी पर शुरुआत से आखिर तक ब्याज दर एक समान रहती है। 
-आरडी में खाता खोलते समय सीमा तय हो जाती है। समय पर होने पर ब्याज समेत पूरा भुगतान मिल जाता है।
-आरडी में एक खास लक्ष्य के लिए रकम इकट्ठा की जा सकती है।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक IPPB Mobile Banking का MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए यहां क्लिक करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!