सुने रे पिट्ठू कलेक्टर, तब तेरा क्या होगा: शिवराज सिंह बने गब्बर सिंह (VIDEO) | MP NEWS

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा चुनाव में भाजपा के सरताज शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। 16 सेकेंड के इस वीडियो में शिवराज सिंह कलेक्टर के प्रति​ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं। 

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें शिवराज सिंह फिल्म शोले के गब्बर के लोकप्रिय डायलॉग 'तेरा क्या होगा कालिया' की तर्ज पर बोलते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा 'अरे भाई, सत्ता के मद में ऐसे चूर मत हो, ए पिट्ठू कलेक्टर, सुन ले रे, हमारे दिन भी जल्दी आएंगे। तब तेरा क्या होगा'

शिवराज सिंह के संस्कार ऐसे तो ना थे

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के साथ मध्यप्रदेश की राजनीति समझने वाले कई धीर गंभीर पत्रकार हतप्रभ हैं। एबीपी न्यूज के पत्रकार ब्रजेश राजपूत ने लिखा है कि 'शिवराज सिंह को ये क्या हुआ कलेक्टर को क्या क्या कह डाला डाला। फिर शिवराज सिंह के हैंडल ⁦@ChouhanShivraj⁩ को टैग करते ​हुए लिखा 'आप तो ऐसे ना थे'

छिंदवाड़ा कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा से क्यों नाराज हुए शिवराज सिंह

दरअसल, शिवराज सिंह चौहान को छिंदवाड़ा से बीजेपी प्रत्याशी नत्थन शाह के प्रचार के लिए गुंडमंडी से उमरेठ जाना था लेकिन, हेलिकॉप्टर लैंडिंग की परमिशन नहीं दी गई। जिसके बाद सीएम शिवराज ने जनसभा को संबोधित करते हुए मंच से छिंदवाड़ा कलेक्टर को सीएम कमलनाथ का पिट्ठू बताते हुए कहा, 'ए पिट्ठू कलेक्टर सुन ले रे, हमारे भी दिन आएंगे, तब तेरा क्या होगा।'
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!