इटारसी (होशंगाबाद)। केंद्रीय रक्षा संस्थान की प्रूफ रेंज (हथियारों के परीक्षण की जगह) ताकू में परीक्षण के दौरान बम फट गया। उससे निकली चिंगारी सुरक्षा दीवार के पीछे रखे स्टॉक पर गिरने से आग लग गई। जिससे वहां खड़े चार कर्मचारी झुलस गए और एक गाड़ी भी जल गई। घायलों को होशंगाबाद में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय रक्षा संस्थान से परीक्षण के लिए 120 एमएम के बम को मोर्टार में लगाया गया। कर्मचारी सुरक्षा दीवार के पीछे खड़े हो गए। बम दागते ही वह समय से पहले फट गया। उससे निकली चिंगारी सुरक्षा दीवार के पीछे रखे बमों के स्टॉक में गिर गई। जिससे उसमें आग लगने के कारण वहां खड़े हाउसिंग बोर्ड इटारसी निवासी एमसीओ लाल सिंह ठाकुर, टैक्नीशियन सत्येन्द्र सिंह यादव, शिवाजी नगर निवासी सुनील कुमार एवं चार्जमेन नरेंद्र पाल मलिक निवासी चंद्रपुरा बुरी तरह झुलस गए।
घटना की सूचना मिलते ही संस्थान के अधिकारी व अमला मौके पर पहुंचा। घायलों को होशंगाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले की जांच की जा रही है। अभी संस्थान के अधिकारी कुछ भी जानकारी नहीं दे रहे।