मंत्री गोविंद सिंह का VIDEO देखिए, इसी बयान पर चुनाव आयोग में शिकायत हुई है | MP NEWS

भोपाल। सीएम कमलनाथ के कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई गई है। आरोप है कि मंत्री गोविंद सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा एवं अभद्र शब्दों का उपयोग किया है। 

केंद्रीय निर्वाचन आयोग को भेजी गई शिकायत में बीजेपी ने परिवहन मंत्री की ओर से की गई टिप्पणी को अपमानजनक करार देते हुए कार्रवाई की मांग की है। गोविंद सिंह राजपूत के अलावा बीजेपी ने कार्यक्रम में मौजूद मंत्री ब्रजेंद्र सिंह राठौर और हर्ष यादव के खिलाफ भी चुनाव आयोग में शिकायत की है। बता दें कि सागर में आयोजित एक सभा के दौरान मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने वह बयान दिया था जिस पर विवाद शुरू हुआ। 

भाजपा के नेता इसी बयान के बाद से हमलावर हो गए हैं। वो गोविंद सिंह से माफी की मांग कर रहे हैं। इस मामले में बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कांग्रेस की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पर ऐसा बयान निंदनीय है। उन्हें तत्काल माफ़ी मांगनी चाहिए। रजनीश अग्रवाल ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग से मांग करता हूं कि इस मामले में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर कार्रवाई की जाए।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!