नई दिल्ली। गुजरात में अहमदाबाद के जुहापुरा क्षेत्र में एक 24 वर्षीय नव विवाहित युवती ने एक अजीब तरह के व्यक्ति की शिकायत की है। करीब 40 वर्ष का वह व्यक्ति अचानक घर में घुस आया और बांह पकड़कर सेक्स करने को कहने लगा। मना करने पर वो गिड़गिड़ाने लगा। बोला डॉक्टर ने कहा है, सेक्स नहीं करूंगा तो बीमार पड़ जाउंगा, मर जाउंगा।
शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में इस बात का भी जिक्र किया है कि वह शख्स कथित तौर पर महिला से सेक्स करने के लिए गिड़गिड़ाने लगा। शिकायत के अनुसार आरोपी व्यक्ति ने कहा, 'मेरे डॉक्टर ने मुझे सेक्स करने की सलाह दी है। यदि तुम मुझे प्यार नहीं करने दोगी तो मैं बीमार पड़ जाऊंगा।' पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है, 'मेरे पति ऑफिस गए हुए थे और मैं घरेलू कार्यों में व्यस्त थी। इसी दौरान एक दाढ़ीवाला अनजान शख्स घर में घुस आया और मुझसे कहने लगा कि मैं सुंदर हूं और वह मेरी जैसी किसी महिला से शादी करना चाहता था।'
बोलने लगा: डॉक्टर ने कहा है, नहीं किया तो मर सकता हूं
इतना ही नहीं, महिला ने अपनी शिकायत में कहा, 'यह कहते हुए उसने मेरे हाथ पकड़ लिए और जबरन किस करने लगा। इसके बाद उसने यह भी कहा कि डॉक्टरों ने उससे कहा है कि यदि वह अब सेक्स नहीं करता है तो वह बीमार पड़ जाएगा।' महिला कहती हैं, 'मैंने उसे बताया कि मैं पहले से शादीशुदा हूं और मेरे पति नौकरी पर गए हैं। फिर मैं उससे खुद को छोड़ने को कहने लगी। मैंने उसे यह भी बताया कि मैं गर्भवती हूं।'
फिर कहने लगा, अच्छा किसी और से करवा दो
इस पूरे घटनाक्रम के बाद आरोपी ने शिकायतकर्ता महिला से कहा कि वह उसकी दोस्त जैसी है। ऐसे में उसे उसका मनोरंजन करना चाहिए। आरोपी ने महिला से उसके जैसे ही किसी औरत से शादी कराने में उसकी मदद करने के लिए भी कहा। महिला ने बताया, 'वह शख्स मेरा फोन नंबर मांगने लगा, जबकि कुछ देर पहले ही वह मुझे सेक्स के लिए परेशान भी कर रहा था। जब मैंने गुस्से में उससे कहा कि हमारी उम्र में बहुत अंतर है तो वह घर छोड़कर वहां से भाग निकला।'