DELHI की तरह MP में भी अब हर मोहल्ले में खुलेगी संजीवनी क्लीनिक

भोपाल। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक शुरू की थी। उसकी काफी तारीफ भी की गई। अब मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार ठीक उसी तर्ज पर 'संजीवनी क्लीनिक' शुरू करने जा रही है। इसकी शुरुआत अगले महीने छिंदवाड़ा और गुना हो सकती है। प्रशासन अकादमी में महानिदेशक एपी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गठित समिति की बैठक हुई। इस बैठक में सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव वीसी सेमवाल, कृषि उत्पादन आयुक्त प्रभांशु कमल और माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष इकबाल सिंह बैंस समेत प्रमुख विभागों के अफसर मौजूद थे। 

इन मुद्दों पर बनी सहमति: 
इस समिति ने कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाए जाने के लिए व्यापमं को बंद कर उसके स्थान पर शासकीय सेवाओं में चयन के लिए राज्य कर्मचारी चयन आयोग के गठन किए जाने समेत करीब 24 ऐसी घोषणाओं को चिह्नित किया है, जिनमें वित्तीय भार नहीं आना है। मार्च के पहले सप्ताह में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने की संभावना है। इसलिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वचन पत्र के वादों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं, जिससे लोकसभा चुनाव में जनता के बीच जाकर ज्यादा से ज्यादा से सीटें जीती जा सकें। 

इन घोषणाओं को पूरा करने पर जोर 
  • नई फसल योजना बनाने जिसमें खेत को इकाई माना जाएगा। 
  • राजीव गांधी स्मार्ट कार्ड सभी नागरिकों को प्रदान किए जाएंगे। 
  • प्रांतीय ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाएगा। 
  • संजय गांधी पर्यावरण मिशन प्रारंभ करेंगे। 
  • सामान्य वर्ग आयोग का गठन किया जाएगा। 
  • गरीबी रेखा का नया सर्वे, आवास और शौचालय सुविधाओं का लाभ लेने वालों के नाम नहीं कटेंगे। 
  • संवैधानिक संस्थाओं एवं चयन समितियों में आदिवासी, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग का प्रतिनिधित्व अनिवार्य।
  • वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड का गठन। 
  • रिक्शा चालक कल्याण बोर्ड का गठन। 
  • लोकसेवा प्रदाय गारंटी के स्थान पर जन जवाबदेह कानून बनाए जाने पर जोर।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !