कांग्रेस के दिल्ली अध्यक्ष अजय माकन का इस्तीफा, रहस्य बरकरार | AJAY MAKEN RESIGNS

नई दिल्ली। 5 राज्यों के चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा परेशान है और कांग्रेस उत्साहित। इस बीच दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है क्यों दिया कुछ पता नहीं चल पा रहा है। 

कांग्रेस के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि माकन ने खराब स्वास्थ्य के कारण इस्तीफा दिया है। वहीं दूसरे सूत्र कह रहे हैं कि माकन को राज्य से हटाकर केन्द्र की राजनीति में लाया जाएगा। माकन यूपीए की सरकार में केन्द्रीय मंत्री भी रह चुके हैं लेकिन सवाल यह है कि राज्य से केंद्र में लाने के लिए प्रमोशन होना चाहिए था, इस्तीफा क्यों हुआ। दूसरी बात यह कि यदि बीमार हैं तो केंद्र में क्या कर लेंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि माकन का ट्वीट दोनों ही दलीलों का समर्थन नहीं करता। पढ़िए क्या लिखा है माकन ने: 

माकन ने ट्वीट में लिखा '2015 विधान सभा के उपरान्त- बतौर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष-पिछले 4 वर्षों से, दिल्ली कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा, कांग्रेस कवर करने वाली मीडिया द्वारा, एवं हमारे नेता राहुल गांधी जी द्वारा, मुझे अपार स्नेह तथा सहयोग मिला है। इन कठिन परिस्थितियों में यह आसान नहीं था! इसके लिए ह्रदय से आभार!'
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!