PM MODI के बचाव में उतरी कांग्रेस, ट्रंप को दिया टका सा जवाब | NATIONAL NEWS

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी अब लोक लुभावन स्वरूप में सबके सामने है। वो ना केवल संयमित भाषण और बयानों पर ध्यान दे रहे हैं बल्कि 'राष्ट्रवाद' को प्रमाणित भी कर रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा तो इसका करारा जवाब कांग्रेस की ओर से दिया गया। कांग्रेस ने ना केवल पीएम मोदी की तारीफ की बल्कि अमेरिका के राष्ट्रपति से स्पष्ट तौर पर कहा कि 'भारत को अमेरिका से उपदेश की जरूरत नहीं है।'

पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में क्या कहा था ट्रंप ने
अफगानिस्तान में एक ‘पुस्तकालय’ का वित्त पोषण करने के लिए ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा था कि युद्ध से प्रभावित देश में इसका कोई मतलब नहीं है। साथ ही उन्होंने उस देश की सुरक्षा के लिए पर्याप्त काम नहीं करने को लेकर भारत एवं अन्य देशों की आलोचना की थी।

कांग्रेसे ने ट्रंप को क्या जवाब दिया
कांग्रेस पार्टी ने कहा कि ट्रंप की टिप्पणी ‘अस्वीकार्य’ है और उम्मीद है कि भारत सरकार इसका सख्ती से जवाब देगी। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रिय ट्रंप, भारत के प्रधानमंत्री का मजाक बनाना बंद करिए। अफगानिस्तान पर भारत को अमेरिका के उपदेश की जरूरत नहीं है। ‘मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री रहते हुए भारत ने अफगानिस्तान में नेशनल असेंबली की इमारत बनाने में मदद की। मानवीय जरूरतों से लेकर रणनीतिक-आर्थिक साझेदारी तक, हम अफगान भाइयों एवं बहनों के साथ हैं।’’ 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने कहा, ‘भारत के प्रधानमंत्री के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति की टिप्पणी ठीक नहीं है और यह अस्वीकार्य है। हम आशा करते हैं कि सरकार सख्ती से इसका जवाब देगी और अमेरिका को यह दिलाएगी कि भारत ने अफगानिस्तान में बड़े पैमाने पर सड़कें एवं बांध बनवाएं हैं तथा तीन अरब डॉलर के मदद की प्रतिबद्धता भी जताई है।’’ 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !