ADHYAPAKO का प्रतिनिधिमंडल प्रमुख सचिव से मिला | EMPLOYEE NEWS

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के निर्देश पर अध्यापक महासंघ के 26 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस प्रवक्ता श्री जाफर अली के नेतृत्व में मंत्रालय में प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमति रश्मि अरूण शमी, उपसचिव श्री के.के. द्विवेदी, अपर संचालक श्री जडी.एस. कुशवाह एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई अध्यापक मोर्चा के संरक्षक मनोज मराठे ने बताया कि बैठक में अध्यापक संवर्ग की मांगों जो कांग्रेस के वचनपत्र में उल्लेखित की गयी है उन पर विस्तार से बैठक में चर्चा की गयी। 

अध्यापक नेताओं ने वचन पत्र के अनुसार 1994 के शिक्षा विभाग के मृतकेडर को पुर्नजीवित कर सहायकशिक्षक, शिक्षक, व्याख्यता के पदनाम पर संविलियन कर शिक्षा विभाग की सेवाशर्तेे, अनुकंपा नियुक्ति, बंधनमुक्त स्थानांतरणनीति, बीमा, पेंशन, वेतन विसंगति इत्यादि वचनपत्र में उल्लेखित मांगों पर विस्तार से प्रस्तुत कर लोकसभा चुनाव से पूर्व आदेश जारी करने की बात रखी। बैठक में प्र मुख सचिव महोदया ने कांग्रेस के वचनपत्र अनुसार अध्यापक संवर्ग की जितनी भी मांगे है उनपर शीघ ही परीक्षण कराकर निर्णय लेने की बात दोह राही और शीघ पुनः अध्यापक नेताओं के साथ बैठक करने का निर्णय हुआ। 

बैठक उपरांत अध्यापक नेताओं ने माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथ पर विश्वास जताते हुए आशा व्यक्त की कि अध्यापकों को कांग्रेस के वचनपत्र अनुसार अवश्य मांग पूरी होगी। बैठक में आरिफ अंजुम प्रांताध्यक्ष म.प्र . शासकीय अध्यापक संगठन, राकेश नायक प्रांताध्यक्ष अध्यापक कांग्रेस, शिल्पी शिवान अध्यक्ष आजाद अध्यापक संघ, राकेश पांडे अध्यक्ष संविदा शिक्षक संघ, महेश भादे प्रांत प्रमुख अध्यापक संघर्ष समिति, उपेन्द्र कौशल प्रदेश संयोजक, राकेश दुबे, श्रीमती सारिका अग्रवाल, जितेंद्र शाक्य, अब्दुल हलीम अंसारी, नितेश नागर,राजीव पाठक, देवेंद्र दुबे, अजय जैन, रमेश पाटिल, बसंता तुमराव, शिवहरे, असीम शर्मा, देवेश मालवीय, मनेंद्र सिंह, सैफ अली खान, सागर रघुवंशी, मनोज, जितेंद्र मालवीय, जितेंद्र दांगी, गिरिराज।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !