ATR EXAM UPSDC: यहां आवेदन करें, कुल रिक्त पद 69000

Bhopal Samachar
69000 sahayak adhyapak bharti 2019 यानी सहायक अध्यापकों के 69,000 रिक्त पदों के लिए भर्ती परीक्षा हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने NIC की मदद से अलग वेबसाइट (NEW WEBSITE atrexam.upsdc.gov.in) तैयार कराई है। इसी वेबसाइट पर पंजीकरण 20 दिसम्बर तक किये जा सकेंगे। इसकी लिखित परीक्षा 6 जनवरी को होनी है। 

31 दिसंबर के बाद जारी होंगे ADMIT CARD | ASSISTANT TEACHER RECRUITMENT EXAM 2018

छह दिसंबर से इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 20 दिसंबर होगी। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 21 दिसंबर रखी गई है। वहीं आवेदन पूरा करके उसका प्रिंट लेने की अंतिम तारीख 22 दिसंबर है। 23 दिसंबर तक जिला समितियां केंद्र निर्धारण कर देंगी। 31 दिसंबर को प्रवेश पत्र अपलोड करने की सूचना जारी कर दी जाएगी। 

22 जनवरी को आएगा RESULT | ASSISTANT TEACHER RECRUITMENT EXAM 2018

4 जनवरी को उत्तर पुस्तिकाएं जिला मुख्यालयों को भेज दी जाएगी। इन्हें डबल लॉक में रखा जाएगा। वहीं इसकी लिखित परीक्षा छह जनवरी को सुबह 11 से 1.30 बजे तक होगी। इस बार परीक्षा का पैटर्न बदल दिया गया है और इसे ऑप्टिकल मार्क रिकॉग्निशन (ओएमआर) आधारित कर दिया गया है यानी परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं 8 जनवरी को उत्तरमाला वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। 11 जनवरी तक इस पर आपत्तियां ली जाएंगी और इसका निस्तारण करते हुए 19 जनवरी को संशोधित उत्तरमाला जारी की जाएगी और 22 जनवरी को परीक्षाफल घोषित किया जाएगा। 

5 लाख से ज्यादा लोग होंगे इसमें शामिल (ASSISTANT TEACHER RECRUITMENT EXAM 2018)

इसके बाद ही शिक्षक भर्ती में आवेदन लेकर नियुक्तियां की जाएंगी। इस बार 5 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों के शिक्षक भर्ती में भाग लेने की उम्मीद है, क्योंकि इस बार 3,66,285 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। वहीं पिछली बार लिखित परीक्षा में 1 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी बैठे थे, उसमें भी 60 हजार इसमें सफल नहीं हुए। इसके अलावा बीते वर्षों में टीईटी पास अभ्यर्थी अभी बेरोजगार हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!