राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2018: पूरी जानकारी एवं ONLINE आवेदन यहां करें | NATIONAL CHILDREN AWARD

नई दिल्ली। राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2018 के लिये महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने प्रविष्टियां आमंत्रित की हैं। भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया जाने वाला यह राष्ट्रीय सम्मान नवोन्मेष, विशिष्टकार्यसम्पादन, खेल, कला एवं संस्कृति, समाज सेवा एवं बहादुरी के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियां अर्जित करने वाले बच्चों को दिया जाता है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि अब 30 सितम्बर, 2018 है।

पुरस्कारों के बारे में बताते हुए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका गांधी ने कहा, “राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हमारे बच्चों एवं उन लोगों की असाधारण उपलब्धियों का सम्मान करने का प्रमुख मंच है जो बच्चोंके कल्याण, विकास एवं सुरक्षा के लिये इस रूप में प्रयासरत हैं कि जिससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिले। इन पुरस्कारों के माध्यम से सरकार हमारे बच्चों का विकास सुनिश्चित करने के प्रति एवं उनकी प्रतिभा एवं सामाजिक उत्तदायित्व के प्रति अपनी वचनबद्धता को दोहराती है ।”

‘राष्ट्रीय बाल पुरस्कार’ एवं ‘राष्ट्रीय बाल कल्याण पुरस्कार’ की श्रेणियों में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। ‘राष्ट्रीय बाल पुरस्कार’ प्राप्त करने वाले प्रतिभागी एक मेडल, 1,00,000/- रुपये की नकदी, 10,000/- रुपये के बुक बाउचर, एक प्रमाणपत्र एवं प्रशस्ति पत्र प्राप्त करते हैं ।

‘राष्ट्रीय बाल कल्याण पुरस्कार’ उन लोगों एवं संस्थानों के कार्य को मान्यता प्रदान करता है जिन्होंने बाल विकास, सुरक्षा एवं कल्याणमें बच्चों की सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया हो । इस पुरस्कार को प्राप्त करने वालों को 1,00,000/- रुपये की नकदी, एक प्रमाणपत्र एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जाते हैं ।

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने पुरस्कारों के लिये प्रतीक चिह्न प्रतियोगिता की शुरुआत भी की है । इस प्रतियोगिता के बारे में जानकारी मंत्रालय के फेसबुक एवं ट्विटर खातों (@MinistryWCD) पर उपलब्ध है । प्रतियोगिता के लिये अपनी प्रविष्टियां जमा करने की अंतिम तिथि 23 सितम्बर 2018 है। पुरस्कारों के बारे में विस्तार से जानकारी www.nca-wcd.nic.in पर उपलब्ध है।

NATIONAL CHILDREN AWARD

“Life's aspirations come in the guise of children.” - Rabindranath Tagore
While the well-being of our children is imperative for national development, it should be deemed as an end in itself. It is the responsibility of the country to provide adequate opportunity and support for the holistic growth and development of children as mandated by the Constitution of India. The Government of India acknowledges children as one of the most important partners in nation-building. Their hopes and aspirations are to be acknowledged and their achievements are to be rewarded.

Although every child is precious and his or her achievements have to be appreciated, there are some whose achievements will serve as an inspiration to many others. Towards this end, the National Child Award is given by the Government of India every year to recognize exceptional achievements of our children in various fields i.e., innovation, scholastic achievements, social service, arts & culture, sports and bravery. Also, to recognize the contribution of dedicated individuals and institutions, whose tireless efforts complement the actions taken by the Government of India for the welfare of children, the National Child Welfare Award was instituted and is given in two categories - Individual and Institution.

Any child with an exceptional achievement in the fields of innovation, scholastic achievements, social service, arts & culture, sports and bravery can apply for the award. Also, any person who knows about a meritorious achievement by a child can recommend this child for the award. A high-level committee selects the winners after careful consideration of each application.
पूरी गाइडलाइन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पुरस्कार की पात्रता (Eligibility) किसे होगी, जानने के लिए यहां क्लिक करें 
आॅनलाइन आवेदन से पहले How to Apply पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन के बाद अप्लाई करने के लिए होम पेज पर दांयी तरफ लिखे हुए Apply बटन को दबाएं। होमपेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें 
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !