SHEOPUR: युवक कांग्रेस में कलह: जिलाध्यक्ष की नियुक्ति के खिलाफ प्रभारी का पुतला जलाया | MP NEWS

श्योपुर। जिले में युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति के विरोध में सदस्यता करने वाले युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ग्वालियर जॉन प्रभारी चिरंजीव राव का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेसियों का कहना था कि प्रभारी के दौरे के दौरान उन्होंने यहां पर नई नियुक्ति में जिन युवा कांग्रेसियों ने अधिक सदस्यता जमा करवाई है उन्हीं को पदाधिकारी बनाया जाएगा किंतु यहां पर यशप्रताप सिंह चौहान जिन्होंने कोई भी सदस्यता नहीं की है उनको जिला कार्यकारी युवा कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जो पहले से ही कई पदों पे बने बैठे हैं उसको कुछ ही दिनों पहले आईटी सैल president भी बनाया गया है और उनके चाचा जिला कांग्रस के वर्तमान में अध्यक्ष है और पूर्व विधायक ब्रजराज सिंह तथा कांग्रस में अधिकांश पदों पर उक्त जाती के लोग ही पदस्थ हैं। 

श्योपुर विधानसभा में 70 प्रतिशत पिछड़े वर्ग के वोटर हैं। विरोध में युवा कांग्रेसियों ने यशप्रताप चौहान को हटाने की मांग को लेकर आज यूथ कांग्रेस के सेकड़ो कार्यकर्ताओं ने जयस्तम्भ पर पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें उपस्थित उत्तम चौधरी, धारासिंह मीणा चन्द्रपुरा, रामभरत मीणा रामगावडी, सुरेन्द्र हलगावडा, महेश खेडली, महेश नागरगावडा, विष्णु महाराज, गोरीशंकर बैरवा,मानसिंह वैरवा, 

कन्नू चौधरी, आशीष जैदा, विकास रावत, देशराज जैदा, गिर्राज चोपना, नसिर खाँन, दैवकी ढोटी, शिवा धानोद, रामदयाल काठोदी, रवी जाट, राममुरत मीणा सीसवाली, मनीष सिरसोद, श्यामचन्द्रपुरा,मुकेश हिरनीखेडा,अंकुश,महावीर,प्रमोद,अोमप्रकाश सिरसोद,राहुल सिरसोद,प्रिंस धानोद,रामदयाल बैरवा,शहनाज खाँन,अनिलमीणा,आदी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !