शिवराज सिंह को मुंहकाला करके लौटाना: कांग्रेस की सहरिया महिलाओं से अपील | MP ELECTION NEWS

Bhopal Samachar
श्योपुर। मप्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व विजयपुर विधायक रामनिवास रावत ने बुधवार को विजयपुर कस्बे में युवक कांग्रेस के जंगी प्रदर्शन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर जमकर हमला बोला। रावत ने कहा कि सहरिया महिलाओं को मुख्यमंत्री ने प्रत्येक माह कुपोषण से जंग अभियान के तहत 1 हजार रूपये देने की बात कही थी, लेकिन महिलाओं को हर महीने यह राशि नहीं मिल रही है।

रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री जन आर्शीवाद यात्रा लेकर जल्द ही विजयपुर आने वाले हैं। इसलिए महिलाएं उनसे 1 हजार रूपये नहीं मिलने पर हिसाब मांगे और मुंह काला करके वापस लौटा दें।  युवक कांग्रेस ने बुधवार को विजयपुर क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर जंगी प्रदर्शन किया था। कस्बे के डाबीपुरा से युवक कांग्रेस ने आक्रोश रैली निकाली। रैली का नेतृत्व क्षेत्रीय विधायक व मप्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत ने किया। 

करीब दो किलोमीटर लंबी यह रैली तहसील कार्यालय के सामने पहुंचकर धरना-प्रदर्शन और आमसभा में तब्दील हो गई। यहां क्षेत्रभर से जुटी जनता-जनार्दन को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामनिवास रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से बड़ा कोई झूठा नहीं है। मुख्यमंत्री की 95 फीसदी घोषणाएं अधूरी हैं। कराहल नगर पंचायत नहीं बन सकी है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सहरिया महिलाओं को कुपोषण से जंग अभियान से निपटने के लिए प्रत्येक माह 1 हजार रूपये देने की बात कही थी। रावत ने सीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि अब मुख्यमंत्री बताएं कि घोषणा के सात महीने बाद भी सहरिया महिलाओं को यह राशि क्यों नहीं मिली है।

तहसील का घेराव कर सौंपा ज्ञापन 
विधायक रामनिवास रावत ने भाजपा पर उनके क्षेत्र के विकास के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा कि टेंटरा-विजयपुर-धोवनी मेगा हाईवे को एक साल पहले अथक प्रयासों के बाद मंजूर करवाया गया है, लेकिन भाजपा के लेाग मुझे फायदा नहीं मिल जाए इस सोच को पालकर बैठे हैं और हाईवे का काम शुरू नहीं होने दे रहे हैं। बाद में रामनिवास रावत के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने भीड़ के साथ तहसील कार्यालय का घेराव किया और जन समस्याओं को लेकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!