UJJAIN: भूखे छात्रों ने छात्रावास अधीक्षक को रसोई में कैद कर दिया | MP NEWS

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय परिसर स्थित आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित संभागीय नवीन पोस्ट मैट्रिक छात्रावास की समस्याओं को लेकर बार-बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुधार नहीं होने से नाराज छात्रों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा। 

मेस में खाना नहीं बनने, कर्मचारियों के नदारद रहने आैर अधिकारियों द्वारा सुनवाई नहीं करने से गुस्साए छात्रों ने सजा के तौर पर सोमवार शाम 5:00 बजे अधीक्षक पवन मिश्रा आैर एक कर्मचारी को छात्रावास के भोजन कक्ष में कैद कर दिया। 

छात्रों ने दोनों को भोजन कक्ष में बंद करके बाहर से ताला डाल दिया। दो घंटे तक ड्राॅमा चलता रहा। शाम 7 बजे प्रभारी मंडल संयोजक गिरधारीलाल मालवीय पहुंचे। उन्होंने व्यवस्थाओं में सुधार करने आश्वासन दिया इसके बाद छात्रों ने ताला खोला। 
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !