ट्रेन में टिकट गुम गया तो कोई बात नहीं TTE से डुप्लीकेट मिलेगा, ये रहा नियम | lost Booked Train Ticket, What next

ट्रेन से सफर करना बेहद किफायती और काफी आरामदेह होता है, लेकिन मुश्किलें तब बढ़ जाती है। जब आपको अनचाही परेशानी घर लेती है। ऐसे में नियम नहीं जानने के कारण आप बड़ा नुकसान कर बैठते हैं। इसीलिए आज हम आपकी मुश्किलों का आसान करने के लिए ट्रेन टिकट से जुड़ी कई अहम जानकारियां दे रहे हैं। 

अगर आप गलती से टिकट घर पर भूल गए या फिर रिजर्वेशन टिकट खो जाए हो तो क्या करें या फिर आपकी ट्रेन छूट गई तो क्या आपके टिकट के पैसे डूब गए या फिर आपकी टिकट जिस स्टेशन तक की है और अचानक आपको सफर के दौरान उससे आगे जाना हो तो क्या करें। इन सब बातों को लेकर रेलवे में नियम बने हुए हैं। 

सवाल: अगर ट्रेन टिकट खो जाए तो क्या करना होगा?
जवाब: अगर आपने ई टिकट लिया है और ट्रेन में जाने के बाद आपको पता लगा कि टिकट खो गया है और आपके पास उसे लैपटॉप या आईपैड या मोबाइल पर दिखाने का ऑप्शन भी नहीं है तो आप टीटीई को 50 रुपए पेनल्टी देकर टिकट हासिल कर सकते हैं।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !