
रोजगार सहायकों ने कहा कि छोटी-छोटी गलतियों पर उनकी सेवाएं समाप्त कर दी जाती है, जोकि उनका शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान उन्हें नियमित करने का आश्वासन कई बार दे चुके है लेकिन, अबतक उन्हें नियमित नहीं किया गया है। जो इस सरकार द्वारा उनके साथ अन्याय किया जा रहा है।
रोजगार सहायक संघ के जिलाध्यक्ष संदीप यादव ने कहा कि जिले के सभी रोजगार सहायकों ने एकत्रित होकर रामराजा सरकार के दर्शन कर इस सरकार और मुख्यमंत्री को सदबुध्दि देने की प्रार्थना की है। जलसत्याग्रह करते हुये सभी ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी करते हुये कहा कि उनकी मांगे जल्द से जल्द पूरी की जानी चाहिए।
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का
MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए
प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com