
छात्रा का नाम किरण बारेला पिता राज सिंह बारेला निवासी टीकामोड़ बताया गया है। हाई स्कूल की छात्रा पे दसवीं की परीक्षा में दो विषय में फेल होने पर जान देने की कोशिश की। प्राथमिक उपचार के लिए नसरुल्लागंज रेफर किया गया लेकिन हालत गंभीर होने के कारण नसरुल्लागंज से भोपाल रिफर किया। बताया गया है कि भोपाल ले जाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गई।
सीहोर में एक भी टॉपर नहीं
सीएम शिवराज सिंह ने 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए हैं परंतु उनके अपने गृह जिले में कोई टॉपर नहीं है। यह विषय पूरे जिले में चर्चा का केंद्र बन गया है। लोगों का कहना है कि सीहोर के मास्टर भी रेत का धंधा करने में व्यस्त हैं इसलिए वो स्कूल में पढ़ाते ही नहीं।
रिपोर्टिंग: Chandar Bagwan
facebook.com/chandar.bagwan