
पिंक फ्लॉवर स्कूल में 12वीं की स्टूडेंट डिंपल की मां दृष्टिबाधित है जबकि पिता सिलाई का काम करते हैं। आर्थिक समस्या के चलते डिंपल अपने स्कूल की फीस भी नहीं भर सकी थी। डिंपल का पढ़ाई के प्रति लगन और मेहनत को देखते हुए स्कूल ने भी उसकी मदद की और उसका राेल नंबर जारी किया। बगैर कोचिंग के यह सफलता पाने वाली डिंपल का सपना कलेक्टर बनने का है।
सीएम शिवराज सिंह एवं कमलनाथ ने दी बधाई
सीएम शिवराज सिंह ने कहा इस वर्ष 10वीं-12वीं का परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर आया है इसके लिए सभी विद्यार्थियों, माता-पिता और शिक्षकगण को शुभकामनाएँ, आप सभी के सम्मिलित प्रयासों का फल है यह परिणाम। कमलनाथ ने लिखा: आज घोषित माध्यमिक शिक्षा मंडल के हाईस्कूल व हायर सेंकडरी के परिणामों में सफलता पाने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ। आप जीवन के प्रगति के पथ पर इसी प्रकार परिश्रम,लगनशीलता से अग्रसर रहे।