यूपी के मजदूरों से भरी बस, एमपी में एक्सीडेंट, 11 मौत, 20 से ज्यादा गंभीर

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के गुना जिले में आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर उत्तरप्रदेश के बांदा जिले से गुजरात के अहमदाबाद जा रही एक बस हादसे का शिकार हो गई। इसमें 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा गंभीर बताए जा रहे हैं। सभी को गुना अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि बस में यूपी के मजदूर भरे थे जिन्हे गुजरात ले जाया जा रहा था। हादसा गुना से 18 किलोमीटर दूर रूठियाई गांव के पास हुआ। लोगों का कहना है कि बस तेज गति से आई और सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। घटना अलसुबह करीब 5 बजे की है। 

गुना के स्थानीय सूत्रों के अनुसार धरनावदा थाना क्षेत्र इलाके में रुठियाई के पास ट्रक और बस की टक्कर हो गई। मौके पर ही 9 यात्रियों की मौत हो गई और 2 ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में 47 लोग घायल हैं, जिनका राघोगढ़ अस्पताल और गुना जिला अस्पताल में इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि अल सुबह 5 बजे बस क्रमांक यूपी 78 बीटी 6226 का ड्राइवर आगे खड़े ट्रक क्रमांक एमपी 22 एच 5665 को नहीं देख पाया और वह पीछे जा टकराई।

बस में यूपी के मजदूर भरे थे

यह यूपी के बांदा से अहमदाबाद जा रही थी, जिसमें ज्यादातर मजदूर थे जो गुजरात की फैक्ट्रियों में काम करते थे। मृतकों में बांदा, हमीरपुर, फतेहपुर और झांसी के लोग शामिल हैं। सूचना मिलने के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। हादसे में मृतकों और घायलों के नाम अभी सामने नहीं आए हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!