शिरडी ट्रस्ट राहुल गांधी से नाराज, कहा माफी मांगो | NATIONAL NEWS

Bhopal Samachar
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने एक ट्वीट को लेकर विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने रेल मंत्री पीयूष गोयल के परिवार के शिरडी इंडस्ट्रीज में कारोबारी संबंधों को लेकर ट्वीट किया था। शिरडी स्थित साईंबाबा मंदिर का प्रबंधन करने वाले न्यास ने इस मुद्दे पर दुनिया भर के साईंभक्तों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की है। कांग्रेस पार्टी ने इसके बाद कहा कि वह साईंबाबा और उनके भक्तों का सम्मान करती है। इसके साथ ही पार्टी ने कहा, 'साईंबाबा संस्थान न्यास सेबी से यह सुनिश्चित करने को कहे कि कोई कंपनी अपने फायदे के लिए शिरडी नाम का दुरुपयोग नहीं कर सके।'

राहुल ने क्या किया था ट्वीट
गांधी ने ट्वीट किया था, ‘ मित्रो ... शिरडी के चमत्कारों की कोई ‘ सीमा ’ नहीं है।’ उन्होंने इस ट्वीट के साथ एक खबर का लिंक भी साझा किया था जिसमें पीयूष गोयल और उनकी पत्नी सीमा के बढ़ते निवेश का दावा किया गया है। उन्होंने अपने ट्वीट में ‘पीयूषघोटालारिटर्न्स’ हैशटैग का भी इस्तेमाल किया था।

कांग्रेस ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को बर्खास्त करने की मांग करते हुए कहा है कि  इस बात की जांच होनी चाहिए कि उनकी पत्नी की कंपनी ने सिर्फ 10 साल में एक लाख रुपये के निवेश पर 30 करोड़ कैसे कमाए।

साईंबाबा न्यास के चेयरमैन सुरेश हवारे ने राहुल के ट्वीट पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इस टिप्पणी से साईं बाबा के भक्त आहत हुए हैं। हवारे ने कहा , ‘ राहुलजी, यह दुखद है कि शिरडी का नाम राजनीतिक दलदल में खींचा जा रहा है। देश के भीतर और विश्व के अन्य हिस्सों के साईंभक्त इससे काफी आहत हुए हैं। आपको इस अपमान के लिए साईं भक्तों से माफी मांगनी चाहिए।’

हवारे ने मीडिया से कहा , ‘ संदर्भ राजनीतिक रूप से प्रेरित है। वह रेल मंत्री और उनके परिवार के खिलाफ आरोप लगाना चाहते थे, लेकिन उनके ट्वीट ने कुछ और कहा। हमें इससे फर्क नहीं पड़ता कि वह राजनीतिक रूप से क्या करते हैं। लेकिन वह अपरिपक्वता से साईं बाबा का जिक्र नहीं कर सकते और भक्तों की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचा सकते।’

ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा,  'राहुल गांधी शिरडी न्यास, साईंबाबा और सभी संतों का आदर करते हैं। उन्होंने कहा, ‘ दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से पीयूष गोयल से जुड़ी कंपनी का नाम शिरडी इंडस्ट्रीज लिमिटेड है। मैं चाहूंगा कि शिरडी न्यास अब ऐसे लोगों को शिरडी नाम के इस्तेमाल से रोकेगा जो इतने पवित्र नाम को लोगों का पैसा हड़पने में इस्तेमाल करते हैं।’

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि वह जिक्र शिरडी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बारे में था, न कि शिरडी न्यास या साईंबाबा का। उन्होंने कहा , ‘ हम इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते और न ही ऐसा सोच सकते हैं। मुझे लगता है कि यह सवाल पीयूष गोयल और उनके दोस्तों से पूछा जाना चाहिए जो लोगों का पैसा हड़प इतने पवित्र नाम को खराब कर रहे हैं।’

सुरजेवाला ने कहा, ‘ मैं उम्मीद करता हूं कि शिरडी न्यास इस मुद्दे को सेबी तथा कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय एवं प्रधानमंत्री के समक्ष उठाएगा और उनसे सभी सार्वजनिक एवं निजी कंपनियों के नाम से शिरडी नाम हटाने को कहेगा ताकि वे इसका दुरुपयोग नहीं कर सकें।’
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!