
पुलिस का कहना है कि किशोरी दोपहर में माता-पिता से गुस्सा होकर घर से निकल गई थी। परिजनों ने मना किया तो वह बोली की गुनगा में रहने वाली बड़ी बहन के यहां जाऊंगी। परिजनों ने भी हां कर दी। किशोरी घर से कुछ दूर निकली तभी असफाक मिल गया। असफाक ने कहा कि गुनगा तक कैसे जाओगी, मैं छोड़ दूंगा। इसके बाद असफाक ने मोहल्ले में रहने वाले सलमान को फोन कर बाइक लेकर बुलाया। सलमान बाइक लेकर आया तो उसी बाइक में असफाक भी किशोरी के साथ बैठक गया।
असफाक व सलमान ने योजना बनाई और र्इंटखेड़ी स्थित एक खंडहर मकान में लेकर पहुंचे, जहां असफाक ने किशोरी के साथ ज्यादती की। असफाक को हिरासल में लेकर पूछताछ की जा रही है। सलमान बाइक के साथ फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि जिस खंडहर मकान में घटना हुई है, वह किसका है।