
दो अप्रैल को इंटरव्यू लेने के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी और मीडिया कॉर्डिनेटर संजीव सिंह भोपाल आ रहे हैं। टैलेंट सर्च में करीब 1100 लोगों ने कांग्रेस से जुड़ कर प्रदेश, संभाग और जिला प्रवक्ता के अलावा सोशल मीडिया के लिए, वीडियो एडिटर आदि बनाने के लिए आॅनलाइन आवेदन किए थे। इसमें से करीब आठ सौ लोगों ने ही टैलेंट सर्च में हिस्सा लिया। अब बाकी के बचे हुए लोगों को इंटरव्यू दो अप्रैल को होंगे।
फरवरी में हुए इंटरव्यू के बाद प्रदेश, संभाग और जिला प्रवक्ताओं के नामों का ऐलान जल्द किया जाने वाला था, लेकिन अब इन नामों का ऐलान दो अप्रैल को होने वाले इंटरव्यू के बाद होंगे। इधर कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया कल सुबह भोपाल आ रहे हैं। वे दिन भर कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे नरसिंहपुर रवाना होंगे। जहां पर वे 28 मार्च को होने जा रहे किसान सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।