लाइनमैन को रिटायर करना ही भूल गई बिजली कंपनी | MP NEWS

Bhopal Samachar
सचिन नामदेव/श्योपुर। नियमानुसार दो महीने पहले रिटायर हो चुका लाइनमैन आज भी काम कर रहा है और बिजली कंपनी रिटायर कर्मचारी को पूरा वेतन जारी कर रही है। लापरवाह बाबूगिरी और बेपरवाह अफसरशाही का इससे बढ़िया उदाहरण और क्या हो सकता है। यह मामला सिटी सर्कल में पदस्थ लाइनमैन नेकराम जाटव का है। नेकराम का रिटायरमेंट 31 जनवरी 2018 को होना था परंतु ना तो उसे याद रहा और ना ही कंपनी को। नकराम काम करता रहा और कंपनी भी उसे पूरा वेतन जारी करती रही। 

बिजली कंपनी के दस्तावेज एवं नेकराम जाटव की सर्विस बुक में भी जनवरी में 60 साल के होने व रिटायरमेंट की जानकारी दर्ज है, लेकिन कंपनी के विभागीय बाबू इस कर्मचारियों की फाइल को तीन महीने से पलटकर नहीं देखा। इस कारण 31 जनवरी को रिटार होने वाले नेकराम को विदाई देना भूल गए। दो दिन पहले नेकराम को अपने रिटायरमेंट की तारीख याद आई तो घबराकर महाप्रबंधक कार्यालय की स्थापना शाखा में पहुंचा।

सिटी सर्कल श्योपुर मिर्जा जावेद बेग, एई, ने बताया, सिटी सर्कल के अधिकारी महाप्रबंधक कार्यालय के अफसरों को इसका जिम्मेदार बता रहे हैं। नेकराम हमारे यहां पदस्थ है, लेकिन उसके जनवरी में रिटायर हो जाने की जानकारी मुझे नहीं है। हां वह आज भी नियमित काम कर रहा है। रिटायरमेंट संबंधी जानकारी एसई कार्यालय में स्थापना शाखा व एचआर मैनेजर को देखना होती है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!