
बिजली कंपनी के दस्तावेज एवं नेकराम जाटव की सर्विस बुक में भी जनवरी में 60 साल के होने व रिटायरमेंट की जानकारी दर्ज है, लेकिन कंपनी के विभागीय बाबू इस कर्मचारियों की फाइल को तीन महीने से पलटकर नहीं देखा। इस कारण 31 जनवरी को रिटार होने वाले नेकराम को विदाई देना भूल गए। दो दिन पहले नेकराम को अपने रिटायरमेंट की तारीख याद आई तो घबराकर महाप्रबंधक कार्यालय की स्थापना शाखा में पहुंचा।
सिटी सर्कल श्योपुर मिर्जा जावेद बेग, एई, ने बताया, सिटी सर्कल के अधिकारी महाप्रबंधक कार्यालय के अफसरों को इसका जिम्मेदार बता रहे हैं। नेकराम हमारे यहां पदस्थ है, लेकिन उसके जनवरी में रिटायर हो जाने की जानकारी मुझे नहीं है। हां वह आज भी नियमित काम कर रहा है। रिटायरमेंट संबंधी जानकारी एसई कार्यालय में स्थापना शाखा व एचआर मैनेजर को देखना होती है।