सिंधिया ने शिवराज से कहा: राजधर्म का पालन करो, मंत्री रामपाल पर FIR करो | MP NEWS

भोपाल। उदयपुरा रायसेन में मंत्री रामपाल सिंह की बहू प्रीति रघुवंशी की आत्महत्या के मामले में भाजपा और शिवराज सिंह सरकार पूरी तरह से घिर गई है। गुरूवार सुबह राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी इस मामले में सीएम शिवराज सिंह ने जानकारी मांगी। अब कांग्रेस नेता व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवराज सिंह से राजधर्म का पालन करने की अपील की है। बता दें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी सीएम शिवराज सिंह को दिल्ली बुलाया है। यहां मंत्रीमंडल विस्तार के अलावा रामपाल सिंह मामले पर भी चर्चा होगी। 

सिंधिया ने अपने बयान में कहा है कि मप्र लोकनिर्माण मंत्री रामपाल सिंह के पुत्र की पत्नी प्रीति रघुवंशी की दुखद आत्महत्या और तमाम प्रमाणों के बावजूद अभी तक दोषियों पर FIR दर्ज नही की गई है। हमारी मांग है कि हमारे प्रदेश की इस बेटी प्रीति को न्याय मिले और उसकी आत्महत्या के लिए ज़िम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो, मंत्री रामपाल सिंह को तत्काल इस्तीफ़ा देना चाहिए। मुख्यमंत्री अपने मंत्री को बचाने के बजाय राजधर्म निभाएं। 

संबंधित समाचार: 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !