
गोला का मंदिर नारायण विहार कॉलोनी निवासी 16 वर्षीय छात्रा रानी (परिवर्तित नाम) घर में अकेली थी। मां-पिता गांव गए थे। रविवार रात छात्रा बाथरूम जाने के लिए उठी। तभी वहां उनके मकान में किराए से रहने वाला कुलदीप सिंह भदौरिया आ गया। उसने उसके मुंह पर हाथ रखकर बाथरूम के अंदर खींचा और छात्रा के पिता और भाई को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
जबकि इस दौरान आरोपी की भाभी कुछ दूरी पर खड़े होकर पहरा देती रही। जिससे परिवार के अन्य सदस्य यह न देख लें। घबराई छात्रा ने उस समय तो कुछ नहीं कहा लेकिन पिता के घर लौटने पर सारी बात बता दी। पिता उसे लेकर थाने पहुंचे और शिकायत की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। आरोपी घटना के दिन से ही गायब है।