12वीं का लीक हुआ पेपर फर्जी निकला, शरारती बदमाश की तलाश | SHIVPURI MP NEWS

शिवपुरी। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड भोपाल द्वारा आयोजित कराई जा रहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा के पहले ही दिन हिंदी का पेपर लीक होने की खबर आई थी परंतु जांच के बाद पाया गया कि लीक हुआ पेपर फर्जी था। किसी शरारती बदमाश ने इसे वायरल कर दिया था। शिवपुरी के बैराड़ में जो प्रश्नपत्र छात्रों को दिया गया, उसमें और लीक हुए पेपर में मिलान नहीं हुआ है। अब पुलिस उस शरारती बदमाश की तलाश कर रही है जिसने इस पेपर को वायरल किया था।

बता दें कि गुरूवार 1 मार्च को 12वीं हिंदी का पेपर था। परीक्षाएं सुबह 9 बजे से शुरू हुईं थीं जो 12 बजे तक चलीं। जबकि 9:10 ​बजे सुबह यह पेपर कई वाट्सएप ग्रुपों में वायरल हो चुका था। शिवपुरी कलेक्टर तरुण राठी ने इस मामले में तत्काल जांच शुरू करवा दी थी। बताया गया था कि पेपर शिवपुरी जिले के बैराड़ क्षेत्र से लीक किया गया है।

परीक्षाएं समाप्त होने के बाद जब छात्रों को बांटे गए मूल प्रश्नपत्र से लीक हुए पेपर का मिलान किया गया तो यह फर्जी पाया गया। अभी तक प्रशासन की ओर से आधिकारिक रिपोर्ट नहीं आई है परंतु परीक्षा केंद्रों के शिक्षकों का दावा है कि यह केवल एक शरारत थी। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !