6 कर्मचा​री संगठनों ने मुख्‍य सचिव को दिया हड़ताल का अल्‍टीमेटम | EMPLOYEE NEWS

भोपाल। प्रदेश के 6 बड़े कर्मचारी संगठन लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ, मंत्रालय कर्मचारी संघ, त़ृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, लघुवेतन कर्मचारी संघ, राजस्‍व कर्मचारी संघ एवं नगरपालिका कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों ने आज भोपाल में एक संयुक्‍त पत्रकार वार्ता आयोजित कर बताया कि अपनी जायज मांगों की पूर्ति के लिये प्रदेश के चार लाख तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 12 एवं 13 अप्रेल को दो दिवस का सामूहिक अवकाश लेकर हड्ताल पर रहेंगे जिससे राज्‍य सचिवालय से लेकर ग्राम सचिवालय तक का कार्य प्रभावित होगा। 

हड़ताल आंदोलन का नोटिस 28 मार्च को मुख्‍य सचिव को सौंप दिया गया है । कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों का स्‍पष्‍ट कहना है कि 17 जनवरी को मुख्‍य मंत्री निवास पर हुई चर्चा में मुख्‍य मंत्री ने दौ माह में मांगों की पूर्ति का आश्‍वासन दिया था उसके बाद भी कुछ नही  हुआ। अब आश्‍वासन नही ठोस कार्यवाही चाहिये।

पत्रकार वार्ता में ये थे उपस्थित
भोपाल में हुई पत्रकार वार्ता में सुधीर नायक, सुभाष वर्मा, अनिल तिवारी, मनोज बाजपेयी, महेन्‍द्र शर्मा, जी डी सोनी, डॉ सुरेश गर्ग, राकेश मिश्रा, लक्ष्‍मीनारायण शर्मा, विजय रघुवंशी, उमाशंकर तिवारी, राजकुमार पटेल, टी पी अग्निहोत्री व्‍ही पी तिवारी आदि उपस्थित थे

मुख्‍य मांगे
लिपिक संवर्गो की वेतन विसंगति दूर की जायें, 
रमेश चन्‍द्र शर्मा समिति की अनुसंशाएं लागू की जाये, 
अर्जित अवकाश संग्रहण की सीमा 240 दिवस से बढाकर 300 दिवस की जाए,
भृत्‍य एवं जमादार का पदनाम परिवर्तन किया जाए,
मंत्रालयीन अनुभाग अधिकारी एवं निज सचिव का वेतन पुनरीक्षण किया जाए,
पेंशनरों को सातवे वेतनमान का लाभ दिया जाए,
दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को स्‍थाई किया जाए,
संविदा कर्मचारियों का नियमितिकरण किया जाए,

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !