
कांग्रेस ने इस बयान के बाद कृषि मंत्री की शिकायत चुनाव आयोग में की थी। इस मामले में चुनाव आयोग ने मंत्री को नोटिस भेजकर तीन दिन के अंदर जबाव मांगा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सलीना सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने पर मामले की जांच की गई, जिसमें मंत्री को दोषी पाया गया है।
गौरतलब है कि कांग्रेस अब तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके मंत्री गौरी शंकर बिसेन, यशोधरा राजे सिंधिया, माया सिंह की शिकायत चुनाव आयोग में कर चुका है। सलीना सिंह ने कहा कि सरकार प्रदेश स्तर पर कोई कार्यक्रम करती है तो उस पर रोक नहीं है लेकिन उसमें आचार संहिता का उल्लंघन होता है, तो सख्त कार्रवाई की जायेगी।