
धार शहर के गंधवानी के विद्युत कार्यालय मे पदस्थ छगनलाल राठौर के एलआईसी कार्यालय के सामने स्थित घर पर कार्रवाई में करोड़ो की संपत्ति का खुलासा सामने आया है। शनिवार सुबह लोकायुक्त टीम इंदौर के करीब 15 अधिकारी कर्मचारियों ने कार्रवाई को अंजाम दिया। उनके घर के बाहर का मेनगेट बंद कर दिया गया है और बताया जा रहा है कि अंदर कार्रवाई जारी है।
लोकायुक्त को सूत्रों से जानकारी मिली है कि छगनलाल राठौर बसें भी संचालित करता है, जो राठौर बस के नाम से संचालित है और ये बसे उसकी पत्नी के नाम से है। बताया जा रहा है कि पूरी कार्रवाई के बाद इस मामले मे करोड़ो की संपत्ति उजागर हो सकती है। छगनलाल राठौर के पास इतनी संपत्ति कहां से आई, इसकी जांच की जा रही है। आवास और अन्य ठिकानों से मिले दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। उसकी कुल संपत्ति कितने की है, इसका खुलासा दस्तावेजों की जांच-पड़ताल के बाद ही हो सकेगा।