जिस भाजपा नेता ने जूतों की माला पहनी, उसे मिली शानदार जीत | DHAR MP NEWS

भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव भाजपा के लिए काफी निराश करने वाले रहे परंतु एक चुनाव नतीजा ऐसा है जो नेताओं को सबक दे जाता है। देश के स्वयंभू सरदार बन गए नेताओं के लिए यह नजीर साबित होगा। मध्यप्रदेश धार जिले में चुनाव प्रचार के दौरान जिस भाजपा प्रत्याशी ने नाराज मतदाता के हाथ से जूतों की माला स्वीकार की थी, उसे शानदार जीत हासिल हुई है।दिनेश शर्मा ने धामोद नगर परिषद अध्यक्ष पद पर जीत का परचम लहरा दिया है। 

दिनेश शर्मा चुनाव प्रचार के दौरान जब जनसंपर्क कर रहे थे तब भाजपा से नाराज एक बुजुर्ग मतदाता जूतों की माला लिए उनका इंतजार कर रहे थे। दिनेश शर्मा जब उनके नजदीक पहुचे तो बुजुर्ग ने जूतों की माला आगे बढ़ा दी। दिनेश शर्मा वहां से पीछे हट सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। वो आगे बढ़े और जूतों की माला को स्वीकार किया। गले में जूतों की माला थी और पहनाने वाले बुजुर्ग के चरणस्पर्श किए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और खबर सारे देश की सुर्खियों में आई। दिनेश शर्मा चाहते थे इसे अपना अपमान बताते हुए प्रकरण भी दर्ज करा सकते थे परंतु उन्होंने ऐसा नहीं किया। जनता को स्वयंभू सरदारों की पार्टी में एक नर्मदिल नेता नजर आया। लोगों ने दिल खोलकर वोट दिए। 

दिनेश शर्मा ने चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार शोभाराम पाटीदार को 1,333 वोटों से हरा दिया है। दिनेश शर्मा को 6671 वोट मिले, जबकि निर्दलीय शोभाराम पाटीदार के खाते में 5,338 वोट आए। कांग्रेस के उम्मीदवार 3,416 वोट हासिल कर तीसरे नंबर पर रहे। यहां जनता ने बता दिया कि वो कांग्रेस को कतई पसंद नहीं करती। यदि भाजपा में सहिष्णुता है तो जीत सुनिश्चित है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!