GUNA NEWS VIDEO : सिंधिया ने क्लर्क को सस्पेंड कराया, शहर को नगर निगम बनवाएंगे

गुना, 29 नवंबर 2025
: केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज गुना में एक क्लर्क महेंद्र जाटव को सस्पेंड करने के निर्देश दिए और गुना नगर पालिका को, नगर निगम बनवाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि मैं प्रस्ताव लेकर जा रहा हूं और जल्दी इस प्रस्ताव को पास करवा दूंगा। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि मैं गुना में 1000 करोड़ की सीमेंट फैक्ट्री लेने जा रहा हूं।

गुना को नगर पालिका से नगर निगम बनाने का ऐलान - VIDEO

खाद्य वितरण के काउंटरों की संख्या 15 से 33 करवाई

केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना में खाद वितरण की समस्या को सॉल्व करने के लिए, वितरण केंद्र पर काउंटरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। सिंधिया के निर्देशानुसार खाद वितरण केन्द्रों में काउंटर की संख्या 15 से 33 हो गई, खाद वितरण केन्द्र अब शनिवार को भी खुलेंगे और सुबह 6 बजे से वितरण शुरु हो जाएगा। केन्द्रीय मंत्री ने साफ कहा कि किसान की तकलीफ़ मेरी तकलीफ़ है, मेरे अन्नदाताओं के साथ अन्याय किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा। इसी दौरान केन्द्रीय मंत्री ने आज बागेरी और शुक्रवार को नई सराय के खाद वितरण केन्द्र का औचक निरीक्षण किया।

इसके बाद उन्होंने किसानों को मिलने वाली यूरिया की सीमा 5 बैग से बढ़ाकर 10 बैग कर देने का निर्देश दिया। उनके आदेश के बाद ही कलेक्टर ने इसे आधिकारिक रूप से लागू किया। इस निर्णय ने किसानों को तत्काल राहत पहुँचाई और भीड़ का दबाव घटाया।

बद्तमीजी करने वाले क्लर्क महेंद्र सिंह जाटव को निलंबित किया 

आज केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मृतका भूरिया बाई के परिजनों से भी मिलने पहुँचे। भूरिया बाई की मृत्यु खाद के इंतजार में हो गई थी। उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाया और गहरा शोक व्यक्त किया। सिंधिया ने कहा कि मैंने अपने परिवार का एक सदस्य खो दिया है। केन्द्रीय मंत्री ने सीएम रिलीफ फंड के 2 लाख रुपए और मृत्य प्रमाण पत्र परिजन को मुहैया कराया। केन्द्रीय मंत्री ने मृतका के परिवार से मृत्यु प्रमाण-पत्र के संबंध में अभद्र आचरण करने वाले क्लर्क महेन्द्र सिंह जाटव को भी तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!