BHOPAL SAMACHAR का असर: फार्मेसी काउंसिल के चेयरमैन के खिलाफ मामला दर्ज

भोपाल, 29 नवंबर 2025
: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित स्टेट फार्मेसी काउंसिल के ऑफिस में रिश्वतखोरी का विरोध करने वाले फार्मेसी स्टूडेंट को सरे आम घसीटने और कमरे में बंद करके मारपीट करने एवं उसके निजी अंग को घायल कर देने के मामले में फार्मेसी काउंसिल के चेयरमैन संजय जैन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि भोपाल समाचार डॉट कॉम ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था। 

Madhya Pradesh State Pharmacy Council के चेयरमैन संजय जैन के खिलाफ FIR

खबर आ रही है कि भोपाल के हबीबगंज थाना पुलिस ने अध्यक्ष संजय जैन और अन्य के खिलाफ मारपीट की एफआईआर दर्ज की है। कार्रवाई युवक के साथ मारपीट के वायरल वीडियो के आधार पर की गई है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित ने शुक्रवार को एक वीडियो भी जारी किया था। इसमें रोते हुए कहा- मेरा नाम तुषार सोनारे है। फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष संजय जैन, केके यादव, गोपाल यादव और अन्य अधिकारियों ने मुझे खूब मारा है। मुझे घसीटकर अंदर ले गए। मेरे प्राइवेट पार्ट पर भी मारा, ब्लीडिंग हो रही है। 

फार्मेसी काउंसिल ऑफिस में रिश्वत नहीं दी तो घसीट कर मारा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक हुई इस घटना से कार्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई। वहीं पीड़ित युवक लिंचिंग के बाद इतना डर गया था कि, शिकायत करने को तैयार नहीं था। भोपाल समाचार की खबर वायरल होने के बाद जब युवक को सोशल सपोर्ट मिला तब उसने अपना वीडियो जारी किया और शिकायत की। तुषार ने बताया कि गार्ड ने उसका कॉलर पकड़कर धक्का दिया। जब उसने खुद को छुड़ाया तो गार्ड पीछे की ओर गिर गया और चैनल से टकराया। इसके बाद पूरा स्टाफ बाहर आया और तुषार के अनुसार सभी अधिकारी उसे घेरकर मारने लगे। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने भी इसकी पुष्टि की कि पहले गार्ड ने कॉलर पकड़ा और फिर मारपीट शुरू हुई। 

तुषार ने यह भी कहा कि उसने अपनी सुरक्षा के लिए वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू किया ताकि सबूत मौजूद रहे। लेकिन वीडियो बनते देख अधिकारी नाराज हो गए। उसका फोन छीन लिया गया और वीडियो डिलीट करने का दबाव बनाया गया। उसे घसीटकर कमरे में बंद किया गया। अध्यक्ष संजय जैन खुद मारपीट कर रहे थे। वायरल फुटेज में 3-4 लोग तुषार को जमीन पर घसीटते हुए अंदर ले जाते स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं।

पब्लिक बोली- पुलिस खड़ी देखती रही

घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि वहां एक पुलिसकर्मी मौजूद था, लेकिन उसने तुषार को बचाने की कोशिश नहीं की। अधिकारी युवक को पुलिस के हवाले करने के बजाय खुद ही “सजा देने” में लगे रहे। एक महिला प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि अधिकारी धमकी दे रहे थे कि अगर कोई वीडियो बनाएगा तो उसका रजिस्ट्रेशन या रिनुअल नहीं किया जाएगा। तुषार के परिवार ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि फार्मेसी काउंसिल अध्यक्ष संजय जैन समेत अन्य अधिकारी केके यादव, गोपाल यादव और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज हो और कड़ी कार्रवाई की जाए।

लंबे समय से कई कार्य अटके पड़े

फार्मेसी के छात्रों का कहना है कि काउंसिल में लंबे समय से कई कार्य अटके पड़े हैं, इसी वजह से आवेदक परेशान होकर बार-बार कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। फार्मेसी काउंसिल प्रशासन की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

समाचार का सार और निष्कर्ष

फार्मेसी का स्टूडेंट तुषार इंदौर से अपने रजिस्ट्रेशन का रिनुअल करवाने के लिए आया था। घटना के समय कैंपस में रजिस्ट्रेशन का रिनुअल करवाने के लिए और भी कई फार्मेसी स्टूडेंट मौजूद थे। स्टूडेंट्स ने बताया कि फार्मेसी काउंसिल में बिना रिश्वत के रजिस्ट्रेशन का रिनुअल नहीं किया जा रहा है। बहुत सारे मामले पेंडिंग पड़े हुए हैं। तुषार रिश्वत देने को तैयार नहीं था। इस मामले में उसने काउंसिल के अध्यक्ष से मिलने की कोशिश की। इसी दौरान सिक्योरिटी गार्ड ने तुषार की कॉलर पकड़ के उसे धक्का दिया। आत्मरक्षा में तुषार ने सिक्योरिटी गार्ड को धक्का दिया। इसके बाद जो कुछ हुआ वीडियो में दिखाई दे रहा है। 

फार्मेसी काउंसिल ने भी तुषार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है

भोपाल के हबीबगंज थाने में इसी घटना को लेकर एक और मामला दर्ज किया गया है, मारपीट का शिकार युवक के खिलाफ फार्मेसी काउंसिल के कर्मचारी की शिकायत पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने और मारपीट का केस दर्ज किया गया है। स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि यह पीड़ित युवक पर प्रेशर क्रिएट करने के लिए किया गया है। यदि इस मामले को हाई कोर्ट में चैलेंज किया जाए तो खारिज करवाया जा सकता है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!