भोपाल, 29 नवंबर 2025: मध्य प्रदेश शासन के पूर्व गृहमंत्री, भाजपा नेता एवं ब्राह्मण शिरोमणि श्री नरोत्तम मिश्रा ने बागेश्वर वाले श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में अजाक्स के अध्यक्ष संतोष वर्मा IAS के बयान का मामला उठाकर संकल्प लिया कि यदि ऐसे अधिकारी के खिलाफ सरकार कार्रवाई नहीं करती तो सनातन समाज जो कहेगी वह करेंगे। यहां उल्लेख करना उचित होगा कि BhopalSamschar.com न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित रिपोर्ट के बाद डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा का यह बयान सामने आया है।
सरकार ने कार्रवाई नहीं की तो सनातन समाज जो कहेगा वह करूंगा: नरोत्तम मिश्रा
मध्य प्रदेश में ब्राह्मण समाज के नेता नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, मातृशक्ति पर कोई उंगली उठाता है तो बहुत पीड़ा होती है। एक संतोष वर्मा नाम का IAS अधिकारी है, उसने हमारी बेटियों के लिए ऐसे शब्द कह दिए कि मन पीड़ा से भर गया। हमने तो सरकार से आह्वान किया, इस पर कार्रवाई की जानी चाहिए। यदि कोई कार्रवाई नहीं होती है तो हम सनातन वालों से कह देंगे कि आप बता दो क्या करना है वह हम करेंगे।
कुछ लोगों को अमृत हजम नहीं होता:
उन्होंने आगे कहा कि महाराज (बाबा बागेश्वर) आपने तो नारा दिया है कि:
जात-पात की करो विदाई, हम सब हिंदू भाई-भाई।
लेकिन समाज के अंदर कुछ ऐसे लोग हैं, जिन्हें ये बात समझ नहीं आई।
कुछ लोगों को अमृत हजम नहीं होता है। जैसे आयुर्वेद में देसी शहद को अमृत माना जाता है लेकिन कुत्ता यदि उसको चाट ले तो मर जाता। देसी गाय के घी को अमृत माना गया है, मक्खी चाट ले तो मर जाती है। ऐसी ही हमारे यहां नीम को हकीम माना गया है। कौआ पेड़ पर बैठता है और नीम के फल को खा ले तो मर जाता है। इसी तरह मिश्री को गधा खा ले वह भी मर जाता है। ये चारों चीजें अमृत हैं, लेकिन गधे, कुत्ते, कौआ और मक्खी को हजम नहीं होता है।
उन्होंने आगे कहा कि सनातन अमृत है, लेकिन इस तरह के (संतोष वर्मा IAS जैसे) अधिकारियों को अमृत हजम नहीं होता है। सनातन विरोधियों को अमृत भी हजम नहीं होता है।
.webp)