इंदौर, 4 दिसंबर 2025: एरोड्रम थाना क्षेत्र में शुभम नगर की एक 28 साल की महिला कॉन्स्टेबल प्रिया यादव ने अपने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। प्रिया मूल रूप से बिहार के मुंगेर जिले की रहने वाली थीं और डीआरपी लाइन में तैनात थीं एवं साथी कांस्टेबल से लव मैरिज करना चाहती थी।
तीन साल से लिव-इन रिलेशनशिप में थे
पुलिस के मुताबिक बुधवार देर रात करीब 11 बजे उनके लिव-इन पार्टनर ट्रैफिक थाने के कॉन्स्टेबल कवींद्र यादव ने ही 100 डायल को कॉल करके सूचना दी। कवींद्र का बयान है कि दोनों पिछले तीन साल से लिव-इन रिलेशनशिप में थे और जल्द शादी करने का प्लान था, लेकिन शादी की तारीख और कुछ घरेलू बातों को लेकर रात में कहासुनी हो गई थी। वह खाना खाकर टहलने निकला था और लौटा तो प्रिया ने कमरे में दुपट्टे से फांसी लगा ली थी।
बिहार की प्रिया यादव मध्य प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल थी
प्रिया को अनुकंपा नियुक्ति मिली थी क्योंकि उनके पति अमित कुमार की कुछ साल पहले मौत हो गई थी। उसके बाद से वह अक्सर तनाव में रहती थीं। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच कर रही है कि डिप्रेशन और पार्टनर से हुई लड़ाई सुसाइड की मुख्य वजह बनी या कुछ और भी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है।
पिछले कुछ दिनों में मध्य प्रदेश पुलिस में सुसाइड के मामले
- 28 नवंबर को ग्वालियर में एक ASI ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली थी।
- 20 नवंबर को भोपाल के कोलार क्षेत्र में तैनात एक महिला कॉन्स्टेबल ने भी फांसी लगाकर जान दे दी थी।
- इसी महीने उज्जैन में एक हेड कॉन्स्टेबल ने ड्यूटी के दौरान जहर खाकर सुसाइड की कोशिश की थी, इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस विभाग में लगातार बढ़ते मेंटल स्ट्रेस को लेकर अब सीनियर अधिकारी काउंसलिंग और हेल्पलाइन की बात कर रहे हैं।
.webp)