
जबलपुर के गोसलपुर थाना प्रभारी याकूब खान ने बताया की एक माह पहले 11 दिसम्बर को थाने में सजनी पटैल के गुम होने की शिकायत की गई थी जिसकी विवेचना करने पर यह पता चला कि सजनी पटैल (31वर्ष) की फेसबुक के माध्यम से करीब तीन महीने पहले मन्दसौर निवासी पूनम चन्द जाटव (24वर्ष) से मुलाकात हुई और चैटिंग करते-करते दोनो में प्यार हो गया। जिसके बाद महिला ने घर वालो को बिना कुछ जानकारी दिए प्रेमी के पास मन्दसौर चली गयी और मन्दिर में जाकर शादी करके प्रेमी के साथ ही मन्दसौर में किराए के मकान में रहने लगी।
जिसे मोबाइल की लोकेशन के आधार पर मन्दसौर की सूचना मिली। जिसकी तलाश करते हुए विवेचनाकर्ता एएसआई रमेश चौधरी ने अपनी टीम के साथ मन्दसौर जाकर युवती लाने के लिए गई हुई थी लेकिन महिला अपने प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी रही और पुलिस को खाली हाथ ही लौटना पड़ा। जिसके बाद भी महिला के पिता ने बेटी की तलाश के लिए उच्च न्यायालय में शपथ पत्र देकर गुहार लगाई है। याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने गोसलपुर पुलिस को गुम हुई महिला को पेश करने का आदेश किया है।
4 साल की बच्ची को भी छोड़ा
सजनी बाई की शादी करीब पांच साल पहले सुशील पटैल कटनी निवासी के साथ हुई थी जो पेशे से ड्राइवर का काम करता है और महिला की एक चार साल की बच्ची भी है। महिला का पति के साथ तालमेल नही होने की वजह करीब तीन सालों से मायके में ही पिता रामकुमार पटैल बुढागर में रहती थी लेकिन फ़ेसबुक से परवान चढ़े प्यार में महिला ने अपनी बच्ची को भी माता पिता के पास छोड़कर अपने सात वर्ष छोटे प्रेमी से जाकर शादी कर ली।
इनका कहना
महिला की जानकारी मन्दसौर में मिलने पर महिला के वापस लाने गए थे चूंकि महिला प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी थी जिसके बाद पुलिस को खाली लौटना पड़ा।
रमेश चौधरी, एएसआई गोसलपुर