
मकराना ने कहा कि पद्मावत के मामले में हमें सुपर सेंसर कहा जा रहा है जबकि हम केवल अपना इतिहास बचा रहे हैं। जो भी राज्य सरकार इसको लेकर अपील करेगी वो रिजेक्ट होगी। खाली सिनेमेटोग्राफी के सेक्शन 6 से ही केन्द्र सरकार रोक सकती है। करणी सेना ने कहा कि भंसाली ने हमें केवल नाटक के तौर पर पत्र भेजा है।
फिल्म ऑनर एसोसिएशन और फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर ने राजस्थान में रिलीज करने के लिए पहले ही मना कर दिया है। अगर फिर भी फिल्म रिलीज होती है तो भंसाली को फिर मारेंगे। सेना ने सीबीएफसी के चेयरमैन प्रसून जोशी को फिर चेतावनी दी है कि वे राजस्थान पधारें तो अपनी जिम्मेदारी पर।